2
भास्कर न्यूज | अमृतसर किला गोबिंदगढ़ स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर वीरवार को हुई बारिश के कारण फिर से कैमरे बंद हो गए, जिसके चलते सारा काम बंद कर दिया गया। करीब 110 आवेदकों को बिना ड्राइविंग टेस्ट के लौटना पड़ा। बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया। विभाग की ओर से इन लोगों के अप्वाइंटमेंट दोबारा रिस्लॉट कर दी जाएगी, जिसके पश्चात इन लोगों को दोबारा आना पड़ेगा। बता दें कि वीरवार सुबह से दोपहर 12.30 बजे तक बारिश होती रही। जिसके चलते ट्रैक पर लगे कैमरों में खराबी आ गई। ट्रैक पर पहुंचे मनिंदर सिंह का पंजाब सरकार से मांग की है कि उक्त ट्रैक को शैड से ढकना चाहिए या फिर कैमरों को इस तरह से ढकना चाहिए कि बारिश का असर उन पर न हो।