Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 की भी कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र से आई ताजा खबरें इस बात पर विराम लगा रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. 34 वर्षीय सूर्या फिलहाल BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में हर्निया सर्जरी के बाद रिहैब में हैं और 19 अगस्त को चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु से मुंबई जाएंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, चयन मीटिंग में सूर्या की मौजूदगी इस बात का साफ संकेत है कि वह कप्तानी जारी रखेंगे और गिल को टी20 फॉर्मेट की कमान देने की अफवाहें बेबुनियाद साबित हो रही हैं.
कुछ बड़े नाम नहीं होंगे शामिल
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए नहीं चुना जाएगा. चयनकर्ताओं ने जायसवाल को रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.
टीम मैनेजमेंट की योजना के मुताबिक, भारत इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकता है. वहीं, शुभमन गिल को मौजूदा टी20 स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
एशिया कप से पहले का माहौल
एशिया कप से पहले भारतीय टीम चयन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कप्तानी के मुद्दे के साथ-साथ टीम संयोजन को लेकर भी चयन समिति अहम फैसले लेगी. BCCI की 19 अगस्त को होने वाली बैठक में सभी पत्ते खुलने की उम्मीद है.
अगर सूर्या पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटते हैं, तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया एक अनुभवी और आक्रामक कप्तान के नेतृत्व में उतर सकती है, जबकि गिल टेस्ट कप्तानी में अपना जलवा दिखाते रहेंगे.
एशिया कप 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, सूर्यकुमार यादव या गिल? आ गया बड़ा अपडेट
6