Thug Life Box Office Collection Day 2: दो बड़े धुरंधर डायरेक्टर-एक्टर मणिरत्नम और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज से एक दिन पहले 5 मई को सिनेमाहॉल में आ चुकी है.
फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं तो जानते हैं कि फिल्म ने इन दो दिनों में पैन इंडिया कितनी कमाई की है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ के बीच इस टक्कर में कौन किस पर भारी पड़ता दिख रहा है.
’ठग लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, इस कमाई का बड़ा हिस्सा तमिल भाषा के दर्शकों से आया और ये 15.4 करोड़ रहा. तेलुगु से फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये कमाए.
हिंदी में फिल्म की हालत बहुत अच्छी नहीं रही और ये सिर्फ 10 लाख रुपये ही कमा पाई. फिल्म ने दूसरे दिन 3:50 बजे तक 2.48 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 19.48 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
’ठग लाइफ’ पर भारी पड़ी ‘हाउसफुल 5’!
कमल हासन पर अक्षय कुमार की फिल्म भारी पड़ती दिख रही है. हालांकि, कमल हासन की फिल्म आज दूसरे दिन के लिए कमा रही है जबकि अक्षय की फिल्म पहले दिन के लिए. इसलिए फाइनल डेटा आने के बाद ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना हो पाएगी.
- हालांकि, यहां पर हमने दूसरे पॉइंट्स पर नजर डाली तो जो सामने आया वो चौंकाता है. दरअसल ‘ठग लाइफ’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कहा था कि ये फिल्म पहले दिन 35 करोड़ के आसपास कमा सकती है, जबकि फिल्म ने इसका आधा ही कमाया.
- ’हाउसफुल 5′ को लेकर उम्मीद जताई गई थी कि ये 20 से 25 करोड़ के बीच कमाएगी. फिल्म ने अभी तक 10 करोड़ के ऊपर कमा लिए हैं और बहुत जल्द इस ट्रेड एक्सपर्ट्स की प्रीडिक्शन पूरी करती भी नजर आ सकती है.
- हिंदी पट्टी में ‘ठग लाइफ’ ने सिर्फ 10 लाख ही कमाए हैं यानी फिल्म का हिंदी में बुरा हाल है. जबकि ‘हाउसफुल 5’ अकेले हिंदी में ही 20 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है.
’ठग लाइफ’ के लिए बढ़ती दिख रहीं मुश्किलें
कमल हासन के कन्नड़-तमिल भाषा से जुड़ी टिप्पणी के बाद फिल्म को कन्नड़ में रिलीज नहीं किया गया, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा. फिल्म को करीब 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म दूसरे दिन ही कमाई में बहुत तेजी से नीचे की ओर जाती दिख रही है.
तो वहीं 225 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म को लेकर अभी बज बना हुआ है जो हिंदी में ‘ठग लाइफ’ को और नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि दोनों फिल्मों के रिव्यूज में एबीपी न्यूज ने ’हाउसफुल 5′ को साढ़े तीन स्टार और ’ठग लाइफ' को सिर्फ 3 स्टार दिए हैं.