Congress Leader Sachin Pilot on BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार (6 जून) को कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है. उन्होंने यह कहा कि राज्य में अधिकारी हावी हैं और मनमर्जी से काम होता है.
हमारे कामों की देखरेख भी नहीं कर पा रही सरकार- पायलट
पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह कहा, ‘‘पूरा देश यह जान चुका है कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकार का इंजन केवल धुआं फेंक रहा है, कामयाब नहीं हो रहा.’’ ‘डबल इंजन’ सरकार का संदर्भ केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के लिए दिया जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को देखकर लगता है कि जो काम हम करके गये थे, जो हमने शुरू कर दिए थे और मंजूर कर दिए थे, वे इन कामों की देखरेख भी नहीं कर पा रहे.’’
कांग्रेस पर जनता का पूरा भरोसा है- सचिन पायलट
पायलट ने यह कहा, ‘‘यह बहुत दुखद बात है कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ दिल्ली के आकाओं को खुश करने में लगा हुआ है. अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरी सरकार सत्ता के संघर्ष में लगी है. अधिकारी हावी हैं. मनमर्जी से काम होता है. बड़े-बड़े पदों पर बैठे सत्ताधारी लोगों की कोई सुन नहीं रहा.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जनता का पूरा भरोसा है और आने वाले समय में लोगों का आशीर्वाद उसे मिलेगा. एक बयान के मुताबिक पायलट ने टोंक में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें बिजली, पेयजल और आम जनता की और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें -
राजस्थान के इस संभाग में चल सकती है लू, गर्मी बढ़ने का अनुमान, किन जिलों को मिलेगी राहत?