गुरुग्राम में गुरुवार को ट्रैक्टर चालक वसीम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आरिफ (उम्र-23 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से रायबरेली (उत्तर-प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में इस्लामपुर में किराए पर रहता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोली मारने वाले आरोपी दीपक की दुकान पर काम करता है। जब दीपक अपने साथी मनोज के फोन करने पर वारदात को अंजाम देने आया था तो वह भी स्कॉर्पियो में सवार होकर आया था। पुलिस ने इस वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली है। ये है मामला बहरामपुर गांव निवासी सहवाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने 23 वर्षीय भाई वसीम के साथ सुभाष चौक के निकट आईएलडी मॉल में कंस्ट्रक्शन के मलबे को हटाने के काम में लगा था। गुरुवार को वसीम मलबा हटाने के लिए ट्रैक्टर लेकर अंदर जा रहा था। इसी दौरान मॉल के गेट के पास पान की दुकान लगाने वाले मनोज ने ट्रैक्टर को अंदर नहीं ले जाने के लिए कहा। उसके साथ दो युवक प्रियांशु व आरिफ भी थे। झगड़े से पहले मॉल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे ठेकेदार निरंजन के साथ झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। सहवाग ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ट्रैक्टर को मलबा भरने के लिए अंदर लगवा दिया और मलबा भरने के लिए अपने छोटे भाई वसीम व लेबर को छोड़कर बाहर आ गया। कॉल कर साथियों को बुलाया कुछ देर बाद ही वसीम ने अपने भाई सहवाग को कॉल करके बताया कि बाहर झगड़ा करने वालों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया है। काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी में आए लोग मारपीट व गाली-गलौज कर रहे हैं। जब सहवाग अंदर गया ताे वहां खड़े युवकों ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से उस पर गोली चला दी लेकिन एकदम नीचे बैठने से वह बच गया। इसके बाद उस युवक ने दूसरा फायर वसीम पर किया। गोली वसीम के पेट में लग गई।इलाज के दौरान ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। सदर थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले दीपक और उसकी दुकान पर काम करने वाले आरिफ को पकड़ लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम में वसीम हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार:कहासुनी के बाद ILD मॉल के बाहर मारी गोली, ट्रैक्टर ट्रॉली में मलबा भरने आया था
9