यमुनानगर में एक ट्रक ड्राइवर का शव आधी रात को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। ड्राइवर की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। घर से वह रात करीब 11 बजे पत्नी को पांच मिनट में लौटने की बात कहकर निकला था। रात भर पत्नी इंतजार करती रही। जब सुबह उसके मोबाइल पर फोन करके देखा तो उसकी मौत की सूचना मिली। मृतक की पहचान राजन(24) पुत्र अशोक निवासी पटेल नगर के रूप में हुई है। राजन फिलहाल पत्नी के साथ गुलाब नगर में रहा करता था और ट्रक ड्राइविंग किया करता था। एक्सीडेंट बीती रात को 11 से 1 बजे के बीच गुलाब नगर के ही नजदीक रेलवे फाटक पर हुआ है। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था राजन के साले दुष्यंत ने बताया कि राजन दो दिन पहले ही मुंबई से ट्रक लेकर यमुनानगर लौटा था। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे वह उसे गुलाब नगर में ही मिला था। इस दौरान 10 से 15 मिनट आपस में बातचीत हुई। उसके बाद राजन वहां से अपने घर चला गया। घर पर जाकर उसने खाना खाया और फिर पत्नी पूनम से बातचीत की। रात करीब 11 बजे वह पूनम को कहकर गया कि वह पांच मिनट में वापिस आ रहा है। पूनम काफी देर तक उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया। फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। सुबह करीब पांच बजे उसने दोबारा से राजन के फोन पर कॉल की तो सामने से जीआरपी से पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और बताया कि उसकी मौत हो गई है और शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। सात माह की गर्भवती है पत्नी राजन के साले दुष्यंत ने बताया कि उसकी बहन के पास एक डेढ़ साल की लड़की है और अभी बहन सात माह की गर्भवती भी है। राजन की मौत से परिवार टूट गया है। जीआरपी से जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि गुलाब नगर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसका लॉक लगा हुआ था। पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह करीब पांच बजे मृतक के फोन पर उसकी पत्नी की कॉल आई। जिसे सारी घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही सुबह परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव:पत्नी सात माह की गर्भवती, 5 मिनट में आया कहकर घर से निकला था
3