तेलंगाना के निर्मल जिले में कडम डेम नारायण रेड्डी परियोजना में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने एक और जिंदगी को अपने आगोश में ले लिया. कदम मंडल के कन्नापुर गांव के निवासी तिप्पिरेड्डी गंगाधर (28) इस प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गए. बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने की यह घटना दिल दहला देने वाली है, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी.
पिछले कई दिनों से तेलंगाना में हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों और जलाशयों को उफान पर ला दिया है. कदम परियोजना में पानी का स्तर 693.7 फीट तक पहुंच गया, जो इसकी पूर्ण क्षमता 700 फीट के करीब है. अधिकारियों ने बाढ़ के पानी को नियंत्रित करने के लिए परियोजना के 17 गेट खोलकर 1,56,376 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा. इसी दौरान गंगाधर, जो संभवतः मछली पकड़ने के लिए नदी के पास गए थे, तेज बहाव में फंस गए और बह गए.
तुरंत बचाव कार्य में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल तुरंत बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन पानी की तेज धारा और उफान ने बचाव कार्य को अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना दिया. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम विशेष उपकरणों का उपयोग कर गंगाधर की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बाढ़ की तीव्रता ने हमें कठिनाई में डाल दिया है.’
गांववाले परियोजना स्थल पर सलामती की कर रहे दुआ
गंगाधर के परिवार और गांववाले परियोजना स्थल पर इकट्ठा होकर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. उनकी मां, लक्ष्मी देवी, रोते हुए कहती हैं, ‘मेरा बेटा मछली पकड़ने गया था. हमने उसे बार-बार नदी के पास न जाने को कहा, लेकिन उसने नहीं सुना. अब हमारी जिंदगी अंधेरे में डूब गई.’ जिला प्रशासन ने लोगों से नदी और जलाशयों के पास न जाने की अपील की है. यह हादसा एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के सामने मानव की असहायता को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें:- Vice President Election: कौन होगा अलग उपराष्ट्रपति? रेस में भाजपा के साथ RSS के नेता भी दावेदार, देखें लिस्ट
तेलंगाना में बाढ़ का कहर, कडम डेम में बहने से शख्स की मौत, गांव में पसरा मातम
3