लुधियाना| कम कीमत पर पुरानी गाड़ियां दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ढिल्लों नगर, लोहारा निवासी दविंदर सिंह ने बताया कि साल 2024 में उनकी मुलाकात आरोपी सचिन अरोड़ा (पुत्र केवल किशन अरोड़ा, निवासी दिल्ली) से हुई थी। आरोपी ने दविंदर को सिर्फ 3 लाख रुपए में 4 पुरानी गाड़ियां दिलाने का वादा किया। दविंदर ने पैसे दे दिए, लेकिन तय समय पर गाड़ियां नहीं मिलीं। जब भी उन्होंने आरोपी से बात करनी चाही, हर बार टालमटोल की गई। लगातार परेशान होने के बाद दविंदर ने पुलिस को शिकायत दी। करीब एक साल तक चली जांच के बाद थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि अब दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुरानी गाड़ियों का झांसा दे लाखों की ठगी,1 साल बाद केस दर्ज
2
previous post