बिहार में राहुल गांधी सहित महागठबंधन के तमाम नेता रविवार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ करने जा रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य राज्य के एसआईआर के जरिए लोगों के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करना और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाना है. इस पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे. मिटने नहीं देंगे.”
#WATCH पटना, बिहार: वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे…” pic.twitter.com/EDmzMflQbC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
राहुल गांधी की इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी साथ-साथ रहेंगे. डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा के मैदान में 12 बजे पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. 4 बजे खाना खाने के बाद सभा स्थल से डेहरी ऑन सोन की तरफ निकलेंगे. फिर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद की तरफ निकल जाएंगे. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
लालू यादव दिखाएंगे यात्रा को हरी झंडी
वहीं वोटर अधिकार यात्रा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है. हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे. मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे. हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं. राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे.”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की यात्रा पर संजय झा का तंज- एसआईआर बिहार के लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं