‘कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था ताकि…’, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, बताया मैदान पर क्यों करता था ये गंदी हरकत

by Carbonmedia
()

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल (Phil Tufnell) ने एक ऐसी अजीबोगरीब हरकत का खुलासा किया है, जो उनकी टीम के विकेट कीपर जैक रसेल (Jack Russell) विरोधी टीम के प्लेयर को परेशान करने के लिए करते थे. रसेल कई दिनों तक दांतों में ब्रश नहीं करते थे, इससे जरूर उनके मुंह से गंदी महक आती होगी.
क्रिकेटर्स मैदान पर विरोधी टीम के खिलाफ रणनीति बनाते हैं, कई बार ये साधारण होती है तो कई बार कुछ ऐसा करते हैं जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. स्लेजिंग भी इसमें शामिल है, ये इसलिए किया जाता है ताकि बल्लेबाज का ध्यान भटकाया जाए. लेकिन इंग्लैंड के विकेट कीपर जैक रसेल विरोधी टीम के बल्लेबाज के खिलाफ ऐसी रणनीति बनाते थे, जो अजीबोगरीब है.
ब्रश किए बिना ही मैदान पर क्यों आते थे जैक रसेल?
रसेल जानबूझकर कई दिनों तक दांतों में ब्रश नहीं करते थे. फिल टफनेल ने बीबीसी से बात करते हुए इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मेरे विकेट कीपर जैक रसेल कुछ दिनों तक अपने दांतों में ब्रश नहीं करते थे. वह कहते थे कि जब वह क्रीज पर खड़े होते हैं तो बल्लेबाजों को सेट नहीं होने देना चाहते, उन्हें रोकना चाहते हैं.” इस तरह की छोटी-मोटी शरारतें मैदान पर होती रहती हैं.”
क्रिकेट में विकेट कीपर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, वह पूरा गेम चला सकता है. इसके साथ वह गेंदबाजों की मदद भी कर सकते हैं. विकेट के पीछे बातचीत से मैच में ऊर्जा बनाए रखने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. वह बल्लेबाज के सबसे करीब होता है तो स्लेजिंग या अलग तरीके की रणनीति बना सकता है, ये अनोखी भी हो सकती है जैसे जैक रसेल करते थे.
इस दौरान उनके साथ बातचीत में बैठे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर कार्लोस ब्रेथवेट ने बताया कि कैसे विकेटकीपर खेल के प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “हां, कुछ विकेटकीपर बल्लेबाज़ी करते समय चुप रहना पसंद करते हैं, लेकिन एक गेंदबाज़ के तौर पर आपको बात करने वाला विकेट कीपर पसंद आता है. इससे एक अलग ऊर्जा आती है. जब आपके पास ऐसा विकेट कीपर हो, जो शांत हो तो ऐसा लगता है कि खेल बहुत लंबा खिंच गया है.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment