यूपी के रामपुर के बाद अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है. यहां के किच्छा क्षेत्र किशनपुर के एक मुर्गी फार्म में मुर्गियों के मरने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम गौरव पांडे के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे फॉर्म को सेनेटाइज किया गया.
जिला प्रशासन की टीम ने मुर्गी के सभी बच्चों को अपने कब्जे में लेकर गड्ढा करके दफना दिया और पूरे मुर्गी फॉर्म को भी सेनेटाइज किया गया है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इस इलाके के आसपास के क्षेत्र में मुर्गी, मुर्गों की ट्रांसपोर्टेशन पर 21 दिन के लिए रोक लगा दी है.
प्रशासन ने फॉर्म को कराया सेनेटाइज
एसडीएम गौरव पांडे ने कहा कि किशनपुर क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म पर मुर्गी के बच्चों के मरने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद हमारी पूरी टीम पहुंची ने सैंपल एकत्र कर जांच के लिए बरेली भेजें थें, सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से बच्चों को नष्ट कर पूरे फार्म को सेनेटाइज करके फार्म को सीज कर दिया गया हैं.
एसडीएम ने कहा कि इसके लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार एक किलोमीटर का क्षेत्र इनफेक्टेड जोन माना जाता है. जबकि 10 किलोमीटर का क्षेत्र सर्विलांस जोन माना जाता है. जिसके देखते हुए फ़िलहाल इस जनपद से मुर्गियों के ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाई गई है. वहीं बाजार में मुर्गे के मीट की बिक्री पर रोक लगाई गई है.
तीन महीने के लिए मुर्गी फॉर्म बंद
ये मामले सामने आने के बाद मुर्गी फार्म को तीन महीने के लिए सीज कर दिया गया हैं. एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि इनफेक्टेड जोन में 21 दिन तक के मोनिटरिंग पीरियड रहता है, बाकी जैसी भी स्थिति रहेंगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
इस इलाके में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद दस किमी के दायरे में मुर्गी के ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिसकी वजह से अब क्षेत्र के चिकन शॉप पर मुर्गी और मुर्गे के मीट की बिक्री नहीं हो रही है.
एसडीएम गौरव पांडे ने कहा कि बाजार में मुर्गे-मुर्गियों के मीट की बिक्री ना हो इसके लिए नगर पालिका और पुलिस को निर्देश किया गया. क्षेत्र की जनता से अपील की जाती है कि वो कुछ दिनों तक मुर्गी-मुर्गे के मीट और अंडे का सेवन ना करें.
इनपुट- वेद प्रकाश यादव
उधम सिंह नगर में चुनावी रंजिश दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग, बीजेपी नेता के भतीजे की मौत
उत्तराखंड के इस जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद एक्शन में प्रशासन, मुर्गी फार्म 3 महीने के लिए सीज
4