5200mAh की बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये नया 5G Smartphone! कीमत 15 हजार से भी कम

by Carbonmedia
()

Honor X7C 5G: Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X7c 5G पेश कर दिया है. इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया गया और यह हफ्ते के अंत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह फोन देश में सिर्फ Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसे शुरुआती दो दिनों के लिए खास कीमत पर पेश कर रही है. इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 35W SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और Adreno 613 GPU से लैस किया गया है.
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Special Launch Price: Just ₹14,999!🛒 Sale starts on 20th Aug – only on @amazonIN!💳 Enjoy No Cost EMI up to 6 Months – upgrade to 5G without the hassle!Know More: https://t.co/HcqmdfbKdg#HONORX7c5G #UnlockThePower #AmazonSpecials T&C Apply | Limited Period Offer. pic.twitter.com/F0NryR2jRC
— Honor India (@HiHonorIndia) August 18, 2025

Honor X7c 5G में 6.8-इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 2412×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन Android 14 आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है और इसमें 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. बेहतर ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और “300% हाई-वॉल्यूम मोड” दिया गया है.
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Honor X7c 5G में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है. इसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है, साथ ही LED फ्लैश भी मौजूद है. कैमरा Portrait, Night, Aperture, PRO, Watermark और HDR मोड्स को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट में स्थित है.
बैटरी और परफॉर्मेंस
फोन में दी गई 5200mAh बैटरी 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 24 घंटे का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 18 घंटे तक शॉर्ट वीडियो, 59 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 46 घंटे तक कॉलिंग प्रदान कर सकती है. इसके अलावा इसमें Ultra Power-Saving Mode भी दिया गया है, जिससे सिर्फ 2% चार्ज पर 75 मिनट तक कॉलिंग की जा सकती है.
Honor X7c 5G की कीमत
कंपनी ने फोन की आधिकारिक कीमत तो नहीं बताई है, लेकिन इसे दो दिन के स्पेशल लॉन्च ऑफर में 20 अगस्त से ₹14,999 की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Amazon पर यह स्मार्टफोन दो रंगों Forest Green और Moonlight White में उपलब्ध होगा. ग्राहकों को यहां 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिलेगा.
OPPO K13X 5G को मिलेगी टक्कर
Honor का ये नया फोन OPPO के बजट फ्रेंडली फोन 13X 5G को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा. बता दें कि ओप्पो के इस फोन में यूजर को 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है. साथ ही फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45W के सुपरवूक चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन की कीमत फिलहाल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 12,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
Garena Free Fire Max: 19 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में कई शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment