कैथल शहर के कानूनगो मोहल्ले में चोर एक मकान से करीब चार लाख रुपए के सोना चांदी के गहने व हजारों रुपए नकदी चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य अपने किसी निजी कार्य से दिल्ली गए हुए थे। पड़ोस के लोगों ने जब मकान के ताले टूटे हुए देखे और सामान बिखरा हुआ देखा तो तुरंत मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना पुलिस एफएसएल टीम को लेकर मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टूटे मिले अलमारी के ताले मकान मालिक प्रवीण बिंदलिश ने शहर थाना में दी शिकायत में बताया कि उनका पुराना मकान कानूनगो मोहल्ले में है। वह अपने परिवार के साथ 1 अगस्त को दिल्ली चला गया था। मकान पर ताला लगा था। 18 अगस्त को पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी कि आपके घर में चोरी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे। कैमरे भी खुले पड़े थे। अज्ञात आरोपी उनके घर से करीब चार लाख रुपए के सोने चांदी के गहने व हजारों रुपए नकदी चोरी कर ले गए। साथ ही अलमारी में रखे एफडी के दस्तावेज भी चोरी कर लिए और फरार हो गए। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में मकान से चार लाख के गहने चोरी:दिल्ली गया था परिवार, नकदी व दस्तावेज भी ले गए चोर
2