हिसार में शहीद मदनलाल ढींगड़ा पार्क में मंगलवार को शहीद की नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह प्रतिमा पार्क समिति द्वारा करीब एक लाख रुपए की लागत से बनवाई गई है। रविवार 17 अगस्त को शहीद मदनलाल ढींगड़ा की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम था। जिसमें पार्क में शहीद की प्रतिमा न होने पर काफी विरोध व हंगामा हुआ था। फाउंडेशन ने मांगा था कुछ समय शहीद मदनलाल ढींगड़ा पार्क समिति के प्रधान गगन ओबराय ने कहा कि पंजाबी कल्याण मोर्चा ने प्रतिमा को लगवाया था। मूर्ति खंडित होने तथा पार्क का हाल खराब होने पर समाज के लोगों ने अपने पैसे से प्रतिमा का निर्माण कराया था। नगर निगम ने समिति को कहा था कि समिति ही मूर्ति लगवाएगी। 8 अगस्त को नई मूर्ति लगाने की तैयारी थी। निगम अधिकारियों ने कहा कि फाउंडेशन बनाने के लिए कुछ समय मांगा। समिति के सदस्यों ने कहा कि करीब 1 लाख रुपए की प्रतिमा का निर्माण कराया है। शहीदी दिवस कार्यक्रम में हुआ था हंगामा शहीद मदन लाल ढींगड़ा के शहीदी दिवस कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का मुद्दा उठाया था। समाज के लोगों ने कहा कि अभी तक यहां उनकी प्रतिमा नहीं लगाई गई है। कार्यक्रम के आयोजक पंजाबी कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी नई प्रतिमा बनवाई जा रही है। जल्द ही शहीद की प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी। मेयर बोले-यह घर का मामला, सुलझा लेंगे वहीं मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि यह घर का मामला है। इसे आपस में बैठकर सुलझा लेंगे। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि प्रतिमा स्थापना का कार्य यहां लंबित है। हालांकि कुछ लोग इससे नाराज हैं। यह घर का मामला है और इसे आपस में बैठकर सुलझा लिया जाएगा। प्रवीण पोपली ने कहा कि हाउस की बैठक में इस जगह पर एक क्लॉक टावर बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। अगर कोई इस बारे में अपने सुझाव देना चाहता है, तो वह दे सकता है। मंच प्रधान इन्द्र शर्मा ने मंच एवं समाज को विश्वास दिलाया कि अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की नई प्रतिमा लगाने का कार्य अगले दो माह में कर दिया जाएगा। एसपी से मिले मंच के सदस्य पंजाबी कल्याण मंच के सदस्य इस मामले को लेकर हिसार एसपी से मुलाकात की और कहा कि मूर्ति को गलत तरीके से स्थापित किया गया है। रात को चोरों की तरह पार्क का गेट तोड़कर मूर्ति स्थापित की गई है। मूर्ति स्थापित के दौरान ना ही हवन यज्ञ किया गया है। गैर कानूनी तरीके से मूर्ति की स्थापित पंजाबी कल्याण मंच के सदस्य बीएल शर्मा ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगड़ा पार्क की हम देखरेख करते हैं। नगर निगम व पंजाबी कल्याण मोर्चा को बिना किसी जानकारी दिए बिना ही गैर कानूनी तरीके से मूर्ति स्थापित कर दी गई है. इस बारे में एसपी को शिकायत देने आए हैं
हिसार में मदनलाल ढींगड़ा की नई प्रतिमा स्थापित:शहीदी दिवस कार्यक्रम में हुआ था हंगामा, एसपी से मिले मंच पदाधिकारी
3