‘2014 में टूटी अर्थव्यवस्था सौंपी, आज भारत चमक रहा’, बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कांग्रेस को घेरा

by Carbonmedia
()

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, लेकिन 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और पूरी दुनिया में तेजी से दौड़ रही है.
जफर इस्लाम ने कहा, ‘जिस तरह की नीतियां 2014 से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाई हैं, आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत हुई है, बल्कि तेजी से दौड़ रही है. पूरी दुनिया की सभी संस्थाओं और अर्थशास्त्रियों की तरफ से भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बस पॉजिटिव सिग्नल ही आ रहे हैं.’
…तो कांग्रेस को दर्द होता है: जफर इस्लाम
उन्होंने आगे कहा, ‘जब लोग कहते हैं कि ‘इंडिया इज शाइनिंग स्टार’ तो कांग्रेस को दर्द होता है, क्योंकि 2004 में जब हमने इन्हें देश की अर्थव्यवस्था सौंपी थी, उस वक्त देश की इकॉनमी बहुत अच्छी हालत में थी, लेकिन 2014 में जब उन्होंने वही इकॉनमी हमें वापस सौंपी तो सारे माइक्रो इकोनॉमी पैरामीटर (सूक्ष्म आर्थिक मानदंड) बहुत ही खराब अवस्था में थे.’
जफर इस्लाम ने दुनिया की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ‘ऐसे समय में जब दुनिया आर्थिक उथल-पुथल और मूल्य निर्धारण चुनौतियों से जूझ रही है, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं. यह परिवर्तन सरकार के नीतिगत उपायों और सुधारों के कारण संभव हुआ है.’
मुद्रास्फीति की चुनौती से जूझ रही दुनिया
जफर इस्लाम ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में देखें तो अमेरिका और यूके में मुद्रास्फीति हमसे कहीं अधिक है. आज पूरी दुनिया मुद्रास्फीति की चुनौती से जूझ रही है, लेकिन भारत में यह नियंत्रण में है. कांग्रेस अक्सर खाद्य मुद्रास्फीति पर चर्चा करती थी, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज भारत में खाद्य मुद्रास्फीति-1.6% है, यानी खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘लोग टैरिफ को लेकर चिंतित हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल है, जहां इसका सबसे कम असर होगा, क्योंकि हमारी घरेलू खपत मजबूत है. सरकार की ओर से शुरू किए गए जीएसटी और अन्य कर उपायों में अगली पीढ़ी के सुधारों से हमारी जीडीपी को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी इस लचीलेपन को स्वीकार किया है. मोदी सरकार के नीतिगत उपायों के कारण हमारा देश ज्यादातर अप्रभावित रहेगा.’
‘कांग्रेस ने देश का किया सत्यानाश’
जफर इस्लाम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के बारे में सोचते हैं और कांग्रेस पार्टी परिवार के बारे में सोचती है. कांग्रेस ने देश का सत्यानाश किया और देश को चरमराती हालत में छोड़ा था, लेकिन आज देश मजबूत है, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं. हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहे हैं.
मैं लगातार तीन बार एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनने के लिए अपने देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देश एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन हमको इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. 11वें स्थान से 4 स्थान पर हमारी अर्थव्यवस्था पहुंच गई है. हमारी इकॉनमी लगातार बढ़ रही है. हमने साढ़े 17 करोड़ से ज्यादा नौकरियां क्रिएट की हैं, जो यूपीए सरकार से ज्यादा है.’
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति चुनाव: सी.पी. राधाकृष्णन Vs सुदर्शन रेड्डी, जानें संख्या बल में किसका पलड़ा भारी?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment