चरखी दादरी जिले के बौंद कलां में फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। वहीं तीन भाईयों को जान से मारने की धमकी भी दी है। व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पहुंची मौके पर फायरिंग करने की सूचना डायल 112 पर कॉल कर दी गई। जिसके बाद ईआरवी व बौंद कलां पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं एक व्यक्ति ने इस संबंध में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तीन भाईयों को दी धमकी
पुलिस को दी शिकायत में बौंद कलां निवासी सुधीर ने बताया कि रात के समय उनके ही गांव का ईश्वर उनके घर के बाहर आकर तेज आवाज में गाली-गलौच करने लगा। उसकी पत्नी उसे घर के अंदर ले गई। उसने अपने घर के अंदर से ही उसे व सके भाई संजय और अशोक को जान से मारने की धमकी दी। जिसके कुछ ही देर बाद उसके घर के सामने की दिशा में दो बार गोली चलने जैसी तेज आवाज सुनाई दी । जिससे गांव में भय का माहौल है। केस दर्ज सुधीर ने गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी में फायरिंग कर फैलाई दहशत:तीन भाईयों को जान से मारने की दी धमकी, दो फायर किए
9