3
अमृतसर | शहर में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन का तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को सारा दिन आसमान में बादल छाए रहे बीच-बीच में धूप की झलक भी देखने को मिलती रही। गुरदासपुर में बारिश होने के कारण ठंडी हवाएं अमृतसर में भी चलती रही। वहीं रात का तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो 21 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे बीच-बीच में धूप भी रहेगी वहीं बारिश के आसार नहीं है। इसके बाद 22 अगस्त को बारिश की संभावना रहेगी। वही 24 और 25 अगस्त को तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान की संभावना बनी रहेगी।