महाराष्ट्र बीजेपी की नेता नवनीत राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह दही हांडी के उत्सव में ‘पुष्पा’ स्टाइल में बात करती दिख रही हैं. अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा’ का स्टाइल और डायलॉग खूब फेमस हुए थे और उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है. इसी स्टाइल को नवनीत राणा ने भी अपनाया और जोश में कहा- ‘झुकेगा नहीं साला’!
दरअसल, बीते रविवार (18 अगस्त) को जन्मानष्टमी के अवसर पर जगह-जगह दही हांडी उत्सव आयोजित किया गया था. इस उत्सव में नवनीत राणा और पति रवि राणा शामिल हुए. इस दौरान नवनीत राणा पुष्पा स्टाइल में कहती दिखीं, “तुम्हारे जैसे कितने उखाड़ कर फेंक दिए. नवनीत राणा डरने वालों का नाम नहीं है. पुष्पा फिल्म की तरह मैं भी कहती हूं- झुकेगा नहीं साला. नवनीत नाम सुनकर सबको लगता है कि फ्लावर है. यह फ्लावर नहीं, फायर है फायर.”
‘केवल एक ही व्यक्ति के आगे झुकती है नवनीत राणा’स्टेज पर पुष्पा के लुक-अलाइक अजय मोहिते भी थे. उनसे नवनीत राणा ने कहा, “तुमने अभी बोलना सीखा होगा कि झुकेगा नहीं. नवनीत राणा जबसे पैदा हुई है तबसे यह कह रही है. केवल एक ही व्यक्ति के सामने झुकती हूं और वो हैं रवि राणा.”
View this post on Instagram
A post shared by ABPmajha (@abpmajhatv)
रवि राणा की जीत पर भी दिखा था नवनीत राणा का पुष्पा स्टाइलयह पहली बार नहीं है, जह नवनीत राणा ने पुष्पा का स्टाइल अपनाया हो. नवंबर 2024 में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत हुई थी, तब नवनीत राणा जश्न मनाते हुए जमकर नाचती दिखी थीं. अमरावती की बडनेरा सीट से उनके पति रवि राणा ने जीत हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने शब्दों के तीर चलाते हुए कहा- ‘मेरा नाम नवनीत राणा है, झुकेगा नहीं साला.’
2022 से चल रहा नवनीत राणा का ‘पुष्पा’ क्रेजवहीं, साल 2022 में जब नवनीत राणा निर्दलीय सांसद थीं, तब भी उनमें पुष्पा का जोश दिखा था. अल्लू अर्जुन की मूवी से वह खासा प्रभावित नजर आती थीं. उस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर यह रील पोस्ट की थी जिसमें फ्लावर-फायर वाला डायलॉग बोला था.