डायबिटीज के बढ़ते मरीजों पर CM फडणवीस ने जताई चिंता, ‘चीन और भारत में कॉम्पिटिशन…’

by Carbonmedia
()

Devendra Fadnavis On Diabetes: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार (07 जून) को नागपुर में ’12वें हेलो डायबिटीज एकेडमिया 2025′ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस सम्मेलन में डायबिटीज के ऊपर, उससे संबंधित नए रिसर्च और नई पद्धतियों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है. इस दौरान सीएम फडणवीस ने देश में डायबिटीज के बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जताई.


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा, ”हम सभी लोग जानते हैं कि भारत धीरे-धीरे डायबिटीज की एक राजधानी के रूप में उभर रहा है, जो हमारे लिए एक बड़ी चिंता की बात भी है. आज हमलोग देखते हैं कि ओबेसिटी और डायबिटीज इसमें चीन और भारत में एक प्रतियोगिता चल रही है. हम दूसरी किसी चीज में कॉम्पिटिशन करें तो अच्छी बात है लेकिन इस चीज में भी हमलोग प्रतियोगिता कर रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है.” 


’खान-पान की पद्धति बदलने से डायबिटीज के मरीज बढ़े'


उन्होंने आगे कहा, ”विशेष रूप से देश में लाइफ स्टाइज डिजीज बढ़ने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से अलग-अलग तरह की इनेशिएटिव जैसे चाइल्ड ओबेसिटी, बच्चों की खाने की आदतों के ऊपर, अलग-अलग प्रकार से जो कार्यक्रम हाथ में लिए, ये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. मैं ऐसा मानता हूं कि हमारी जो एक पारंपरिक जीवन पद्धति है, उसके इर्द-गिर्द हमारी खान-पान की पद्धति भी तैयार हुई थी. हमारी पारंपरिक जीवन पद्धति भी बदली और खान-पान की पद्धति भी बदली. इन दोनों के कारण से हमारे शरीर पर जो परिणाम हुआ है, इसके चलते आज बहुत बड़े पैमाने पर डायबिटीज के मरीज बढ़ते हुए दिखाई देते हैं.” 
  



LIVE | Inauguration of ’12th Hello Diabetes Academia 2025′ International Conclave

🕝 2.16pm | 7-6-2025📍Nagpur.#Maharashtra #Nagpur #DiabetesAcademia2025 https://t.co/g12KGgw7if


— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 7, 2025



कार्यक्रम में स्वास्थ्य को लेकर नॉलेज किए जाएंगे शेयर- फडणवीस


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा, ”हमारे सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए यहां पर नॉलेज शेयरिंग होगा.’ उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ. सुनील गुप्ता और पूरी ऑर्गनाइजेशन कमेटी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ”जिस प्रमाण में उन्होंने डायबिटीज के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और लगातार वो काम करते आ रहे हैं. वह बेहद ही सराहनीय है.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment