भास्कर न्यूज | लुधियाना सिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर, नसीब एन्क्लेव में विजय जैन की अध्यक्षता में भगवान कृष्ण जी की छठी बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाई गई। ठाकुर जी का भव्य दरबार सजाया गया और महिला मंडल ने गणपति वंदना व गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। भजनों ने पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। तू राधे तो गोपाल होवां मैं, गुरां दे द्वारे जो कोई आवे, लायी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी, मेरे श्याम बृज में आए बज रही बांसुरिया जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भजन गायिका सुनीता रानी ने जब कोई आए मेरे श्याम के द्वारे… गाकर समां बांध दिया। पंडित देवराज ने प्रवचन में कहा कि कृष्ण जी की भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं। जब भक्त प्रभु की ओर देखते हैं तो भगवान भी अपनी कृपा दृष्टि अवश्य करते हैं। उन्होंने नाम सिमरन को सर्वोत्तम साधना बताया और श्रद्धालुओं को भक्ति मार्ग अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन ठाकुर जी की आरती और प्रसाद वितरण से हुआ। इस अवसर पर नरवेद बांसल, पंडित देवराज, विजय जैन और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। पूरा मंदिर भक्ति, भजनों और उल्लास के रंग में रंगा रहा।
मेरे श्याम बृज में आए बज रही बांसुरिया…:सिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर में ठाकुर जी की छठी पर गूंजे भजन
6