जब भरे सेट पर विद्या बालन पर बुरी तरह भड़के थे अक्षय खन्ना, जानिए ऐसा क्या हुआ था

by Carbonmedia
()

Vidya Balan Kissa: विद्या बालन (Vidya Balan) की गिनती बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती है. जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक बार एक फिल्म के सेट पर उनके साथ बेहद अजीब घटना घटी थी. एक्ट्रेस के कोस्टार उनपर खूब आगबबूला हुए इसकी वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.


इस फिल्म के सेट पर आगबबूला हुए थे अक्षय


इस किस्से का खुलासा खुद विद्या बालन ने ही एक इवेंट में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार उन्हें अक्षय खन्ना के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद जब वो उनसे ‘सलाम ए इश्क’ (Salaam E Ishq) के सेट पर मिली तो एक्टर उनपर आगबबूला हो गए.


विद्या ने मांगी थी जॉन अब्राहम से मदद


विद्या बालन ने सेट का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि, “जब मैं सलाम-ए-इश्क के सेट पर अक्षय से मिली और वो अचानक से मुझ पर आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा ‘तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि तुम फिल्म नहीं करना चाहती थी?’ मैं जॉन के पास गई और कहा, ‘क्या तुम मुझे बचा सकते हो?'”


किसी से टकराव नहीं चाहती थी – विद्या बालन


विद्या ने आगे ये भी कहा, “उस दौरान मैं इंडस्ट्री में नई थी, इसलिए में किसी से कोई टकराव नहीं चाहती थी. ना ही किसी को बुरा महसूस कराना चाहती थी. हालांकि उस दौरान अक्षय सिर्फ मेरी टांग खींच रहे थे. इसका मुझे बाद में एहसास हुआ.”


इस फिल्म में नजर आई थीं एक्ट्रेस


वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन आखिरी बार फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थी. अभी एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जो जल्दी ही रिलीज होंगे. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था.


ये भी पढ़ें -


Eid-Ul-Adha 2025: ‘हिंदू मुस्लिम भाई भाई’, ईद पर बोले सलमान खान, सोहा सहित बाकी सेलेब्स का सेलिब्रेशन देखें


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment