8
पंजाब के लुधियाना में आज केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शहंशाह पैलेस,भाजपा वेस्ट विधानसभा चुनाव कार्यालय आरती चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बिट्टू उप-चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जीवन गुप्ता के लिए लोगों से वोट मांगेगे और विरोधियों पर निशाना साधेंगे। बता दें बिट्टू खुद लोक सभा चुनाव लुधियाना से लड़े है जिस कारण भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता को इसका काफी फायदा मिलेगा। बिट्टू दो बार लुधियाना से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके है। 2024 लोक सभा चुनाव में बिट्टू ने भाजपा में शामिल हो गए।