यमुनानगर में आवारा कुत्तों को लेकर हुई बैठक:एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की मांग, प्रत्येक वार्ड में बनेंगे फीडिंग प्वाइंट

by Carbonmedia
()

यमुनानगर में कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके द्वारा किए जा रहे हमलों से चिंतित होकर आज मॉडल टाउन योगा हॉल में ह्यूमेनिटी लवर्स एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें जिले भर से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नए आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना रहा। उद्योग व्यापार मंडल, पर्यावरण मित्र फाउंडेशन, आगाज संस्था, अमांश फाउंडेशन और जीवन ज्योति जनकल्याण एसोसिएशन जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी दिखाई। बैठक में कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और उनके प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। प्रत्येक वार्ड में कुत्तों के लिए पांच फीडिंग प्वाइंट ह्यूमेनिटी लवर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि जिले के प्रत्येक तीन वार्ड में एक एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर स्थापित किया जाए, जहां कुत्तों की नसबंदी और रैबीज सहित सभी आवश्यक टीके उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, इन कुत्तों का विधिवत पंजीकरण सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक वार्ड और कॉलोनी वासियों के सहयोग से पांच फीडिंग प्वाइंट्स स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि लोग सड़कों और गलियों में कुत्तों को खाना देने के बजाय इन निर्धारित स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराएं। यह कदम आवारा कुत्तों को व्यवस्थित तरीके से भोजन प्रदान करने और सड़कों पर गंदगी को रोकने में सहायक होगा। कोर्ट के आदेश न मानने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार से एक हेल्पलाइन नंबर तुरंत जारी करने की मांग की जाएगी, जिसके माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वालों की शिकायत दर्ज की जा सके। इसके साथ ही, प्रत्येक गली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई गई, ताकि आक्रामक या बीमार कुत्तों की पहचान की जा सके और समय रहते उचित कार्रवाई हो सके। ह्यूमैनिटीज लवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लवलीन धामी ने बताया कि संगठन प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक आयोजित करेगा। अगली बैठक में संगठन की राज्य स्तरीय इकाई का गठन और जिला स्तरीय इकाई का विस्तार किया जाएगा। ये सब रहे उपस्थित इस अवसर पर विपिन, मोहन मेहता, पूजा, शिल्पा, एडवोकेट एवं पूर्व पार्षद अरुणा कौशिक, विजय, कंवल साहनी, संजय मित्तल, शैंकी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, संदीप, श्वेता, राजेश बंसल, योगेश, प्रो. वोहरा, रमेश, मुकेश, लाम्बा जी, अनुराग सिंघल, रामकुमार, ब्रजेश, वरिष्ठ एडवोकेट भाटिया और रामकुमार रादौरी उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment