8
बठिंडा | स्कूल अध्यापकों की प्रमुख संघर्षशील संगठनों की ओर से पंजाब सरकार के शिक्षा क्रांति के नारे को खोखला करार देते हुए अध्यापकों की मांगों का हल न होने के विरोध में 11 जून को लुधियाना में प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन का ऐलान किया। रविवार को डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की हंगामी बैठक को संबोधित करते जिला प्रधान जगपाल बंगी, महासचिव गुरमेल व प्रांतीय उपप्रधान बेअंत सिंह फूलेवाला ने कहा कि बठिंडा से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे।