हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज यानी बुधवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग के दूसरी मंजिल से गिरने पर 35 वर्षीय मिस्त्री की मौत हो गई। हादसा ऊना मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के समीप साथ लगते निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ। मृतक की पहचान लखविंदर कुमार, निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि लंबे समय से ऊना अस्पताल के भवन निर्माण में लगा हुआ था। सूचना मिलने के बाद ऊना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार से पूछताछ की गई। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के समीप क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) के भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है। बुधवार सुबह रोजाना की तरह मजदूर और मिस्त्री कार्य कर रहे थे। लखविंद्र कुमार भी भवन की दूसरी मंजिल पर मौजूद था कि अचानक ही नीचे गिर गया। दो मंजिल भवन से नीचे गिरने पर घायल हुए लखविंदर को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ देर तक चले इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही घटनास्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले में जहां साथियों से जानकारी जुटाई है। वहीं संबंधित ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है।
ऊना अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत:निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था, पैर फिसला; इलाज के दौरान दम तोड़ा
5