दिल्ली में ‘गला घोटू गैंग’ के 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा

by Carbonmedia
()

दिल्ली के केशव पुरम इलाके में मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात गला घोटू गैंग के दो एक्टिव मेंबर अरेस्ट कर लिए गए. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी. मौके से हथियार और लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर पहले से कई मामले दर्ज है. 
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, 24 अगस्त की रात को मलका गंज निवासी एक युवक ने थाना केशवपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी जब वह अपनी मोटरसाइकिल से रोहिणी से घर लौट रहा था तो प्रेम बड़ी पुल के पास टॉयलेट के लिए रुका था .इसी दौरान दो अज्ञात युवाको ने उसे पीछे से पकड़ लिया गला दबाकर जमीन पर गिरा दिया.
मोबाइल, सोने की अंगूठी छीनकर हुए थे फरार
तभी उसके मोबाइल फोन ,पर्स, आधार, एटीएम ,पैन कार्ड गाड़ी की आरसी और सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए. इस वारदात पर थाना केशव पुरम में धारा 309(4)/3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
पुलिस की अहम कार्रवाई 
इस मामले में 26 अगस्त की रात को पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल अपराधी केशव पुरम स्थित होटल लागुना और बैंक्वेट हॉल के पास मौजूद है. इसके बाद  पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो अचानक एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी.
इसके साथ ही गोली हेड कांस्टेबल मोहित को लगी होती ,लेकिन वह बाल बाल बच गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिससे आरोपी राजू उर्फ कंगारू के दाहिने पैर में गोली लगी घायल आरोपी को तुरंत काबू कर लिया गया. वही उसका साथी रवि उर्फ गोटिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल , ज़िंदा कारतूस, समेत नकद पैसे बरामद किए गए. 
कुख्यात बदमाशो के आपराधिक रिकॉर्ड
दिल्ली पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी हैं. राजू उर्फ कंगारू 12 मामलों में शामिल, जिनमें आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोरी, NDPS और डकैती शामिल हैं. वही रवि उर्फ गोटिया 7 मामलों में शामिल, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और लूट दर्ज हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment