सिरसा के थेहड़ मोहल्ला निवासी युवक के सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे युवक ने मरने से पहले कुछ सेकेंड का वीडियो बनाया था। उस वीडियो में अपने ही सालों पर आरोप लगाए हैं। युवक ने वीडियो में कहा कि वह अपने साले बॉबी और जग्गू की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। यह शिकायत मृतक युवक के भाई ने पुलिस काे दी है। पुलिस भी इसी आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मृतक 31 वर्षीय सुमित दो दिन पहले अपनी ससुराल गांव तेजाखेड़ा में गया था। वहां पर अपनी पति और चाचा ससुर से मिला था। इसके बाद वह अपने घर आ गया। यहां आने के अगले दिन उसने यह कदम उठा लिया। शुरू में सभी इसे सामान्य तौर पर सुसाइड ही मान रहे थे। मगर सुमित के फोन में बनाई यह वीडियो किसी न किसी तरह उसके छोटे भाई प्रिंस के हाथ लग गई। इसके बाद इसी वीडियो को आधार मानकर पुलिस कार्रवाई की मांग की है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सकें। पुलिस के अनुसार, सुमित की चार माह पहले ही तेजाखेड़ा निवासी सरबजीत कौर उर्फ सीरत से शादी हुई थी। उसकी पत्नी करीब तीन माह की गर्भवती है। उसे वह कुछ दिन पहले ही मायके छोड़कर आया था। घटना वाले दिन पत्नी मायके में थी, बाद में पता चला तो वह अपने ससुराल पहुंची। साथ में सुमित के दोनों साले भी सिरसा पहुंचे। कपड़े की दुकान पर करता था काम मृतक सुमित सिरसा बाजार में ही एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। वह कुल चार भाई है। जिसमें उसका सबसे छोटा भाई प्रिंस मौत मामले में आगे आया है। बुधवार सुबह वह घर पर ही था। खाना खाने के बाद सुबह करीब साढे 9 बजे वह छत पर अपने कमरे में गया था। वहां पर छत में लगे लोहे के हुक से चुन्नी से फंदा लगा लिया। घटना से पहले शाम को पत्नी से हुई थी फोन पर बात सुमित के चाचा ससुर बीमार चल रहे थे तो उनसे मिलने गया था। घटना से पहले दिन मंगलवार शाम को उसकी अपनी पत्नी से फोन पर भी बात हुई है। उसके फोन पर फिंगर प्रिंट पासवर्ड लगा है, जिस कारण पुलिस द्वारा उस पासवर्ड को तोड़कर खुलवाया जाएगा। इसके बाद फोन की डिटेल खंगाली जाएगी। तब पता चलेगा कि सुमित की किस-किस से बात हुई है और क्या व कितनी देर तक। पुलिस व परिजनों को शक है कि उसके फोन में और वीडियो हो सकती है। वो उसके बाद ही मिल पाएगी। पत्नी बोली-नॉमर्ल बात हुई थी सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक की पत्नी से भी सवाल पूछे तो उसने बताया कि उसकी नॉमर्ल बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं बताया। वहां (तेजाखेड़ा ससुराल) से भी आराम से आ गया था, कोई बातचीत हुई। यह आरोप उसके घरवालों पर बेवजह लगा रहे हैं।
सिरसा थेहड़ मोहल्ला के युवक सुसाइड में वीडियो सामने आया:मरने से पहले बनाया, दो दिन पहले ससुराल गया, पत्नी तीन माह की गर्भवती
7
previous post