फरीदाबाद में शिक्षा निदेशालय ने कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा चौथी और पांचवीं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होंगी। वहीं, कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों की परीक्षाएं 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। सभी निजी व राजकीय स्कूलों को इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई छात्र किसी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है तो उसकी परीक्षा बाद में ली जा सकती है। लेकिन स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि यह परीक्षाएं अगली परीक्षा से पहले या प्रतियोगिता से लौटने के तुरंत बाद आयोजित करा दी जाएं। समय पर परीक्षा परिणाम साझा न करने वालों पर कार्रवाई
परीक्षा के दिनों में भी स्कूलों का संचालन सामान्य रूप से होगा। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम को समय पर एमआईएस पोर्टल और अवसर एप पर अपलोड करना सभी स्कूलों के मुखिया की जिम्मेदारी होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि समय पर परीक्षा परिणाम साझा न करने वाले स्कूलों के प्रमुखों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा को नकल-रहित बनाने पर विशेष जोर दिया है। इसके लिए सभी स्कूलों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज मित्तल ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। यह परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है और विद्यालयों को नकल-रहित एवं सुचारू ढंग से इसे संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए आज सभी स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मीटिंग की गई और उसमें उन्हें दिशा निर्देश भी दिया गया है।
फरीदाबाद में 4 से आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं:24 अक्टूबर से, उप जिला शिक्षा अधिकारी ने की प्रिंसिपल संग मीटिंग
7