हरियाणा के जींद में शराब ठेकेदार संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। ठेकेदार घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा तो पुलिस को गन शॉट की सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि घायल ठेकेदार द्वारा दूसरे शराब ठेकेदारों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव में घिमाना गांव के सुरेंद्र ने चार ठेकेदारों के साथ पार्टनरशिप में शराब ठेका लिया हुआ है। घिमाना गांव का ठेकेदार सुरेंद्र अपने पार्टनर सुमेश के साथ बीबीपुर शराब ठेके पर गया हुआ था। वहां काफी देर तक दोनों ठेके पर देर रात तक बैठे रहे। सुरेंद्र ने बताया कि वह सुमेश को घर छोड़ छोड़कर जब वापस आ रहा था तो रात को साढ़े 12 बजे के करीब एक गाड़ी आकर रुकी और इसमें सवार लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। इसमें उसके पैर व जांघ में गोली जा लगी। सुरेंद्र का कहना है कि उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने गन शॉट देखकर पुलिस को सूचित किया। सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जींद में शराब-ठेकेदार को लगी गोली:अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा तो पुलिस को मिली गन शॉट की सूचना, पैर में लगी गोली
7