Congress on Raja Raghuwanshi Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी का भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय से लापता हो जाना पिछले कई दिनों से देश में चर्चा का एक प्रमुख विषय बना हुआ था, लेकिन सोमवार (9 जून) को हुए खुलासे ने पूरे देश को हैरान कर दिया. इस मामले में सामने आया कि पत्नी सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को 4 लोगों की मदद से मेघालय में मार दिया था.
इंदौर के लापता दंपति मामले में इस खुलासे के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस पर टिप्पणी की है. कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने राजा रघुवंशी, सोनम और एक अन्य आरोपी की तस्वीर भी साझा की. वहीं, उन्होंने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए आरोपी पत्नी सोनम पर भी कई सवाल खड़े किए.
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट में क्या कह?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘अगर मन नहीं था तो मत करती शादी. जिस प्रेमी के लिए जितना प्रेम था तो उसके लिए लड़ती, इसके लिए किसी निर्दोष की हत्या क्यों की?” उन्होंने कहा, “इससे क्या हासिल हुआ? किसी का बेटा चला गया और तुम जीवनभर के लिए कलंकित हो गई.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सोचने पर मजबूर हूं कि लोगों में इतनी हैवानियत आ कहां से रही है. किसी की हत्या करना बड़ी बात है और सोनम ने पाप किया है.’
मन नहीं था तो मत करती शादीइतना प्रेम था तो लड़ती उसके लिएकिसी निर्दोष की हत्या क्यों की?क्या हासिल हुआ?किसी का बेटा चला गयातुम जीवनभर के लिए कलंकित हो गईसोचने पर मजबूर हूँ – लोगों में इतनी हैवानियत आ कहाँ से रही हैकिसी की हत्या करना बड़ी बात हैसोनम ने पाप किया है pic.twitter.com/yDrnEm0RSH
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 9, 2025
क्या था इंदौर के नवविवाहित दंपति का मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले नवविवाहित दंपति अपने हनीमून के लिए भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय गए थे. 21 मई को मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचने के दो दिन बाद 23 मई को नव दंपति लापता हो गए थे. दंपति के लापता हो जाने के बाद स्थानीय पुलिस उनकी खोज में जुट गई.
वहीं, इस खोज अभियान में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को भी शामिल किया गया था, लेकिन कई दिनों तक लापता रहने के बाद 2 जून को पति राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत हुआ शव मेघालय में बरामद किया गया. वहीं, उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
सोमवार (9 जून) को राजा रघुवंशी के परिवार को पता चला कि सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में है. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.