हरियाणा के रेवाड़ी में शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में शनिवार को DC अभिषेक मीणा ने खुद झाडू चलाई। DC अभिषेक मीणा को झाडू चलाते देख एडीसी राहुल मोदी व जिले के तमाम आला अधिकारी झाडू लगाते हुए दिखाई दिए। लघु सचिवालय से अभियान की शुरुआत की गई है। रेवाड़ी शहर में सफाई के हालात जानने के लिए मंगलवार को DC अभिषेक मीणा सुबह करीब 5 किलोमीटर तक मुख्य बाजारों में पैदल घूमे थे। अभिषेक मीणा ने मंगलवार की सुबह स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के अंतर्गत कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सड़क से होते हुए अग्रसेन चौक तक डीएमसी ब्रह्मप्रकाश व नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलुओं का जायजा लिया था। हर रोज होगी मॉनिटरिंग DC अभिषेक मीणा ने कहा कि अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जाएगी। जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़ा करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था, मुख्य सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभागीय सड़कों के गड्ढा को भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। पहले नोटिस उसके बाद चालान DC अभिषेक मीणा ने कहा कि यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले ग्रीन-यलो चेतावनी नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले आमजन को सचेत किया जाए कि वे नियमों की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाएं और न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण अनुरूप विजिबल चेंज लाने में प्रशासन के साथ ही आमजन की भी उल्लेखनीय भूमिका नजर आए।
रेवाड़ी में क्लीन सिटी मुहिम, DC ने लगाई झाडू:अधिकारियों को निर्देश, हर रोज शहर की सफाई जांचने के बाद ऑफिस आएं
13