Veena Nagda Fees: बॉलीवुड की कई ऐसी हसीनाएं हैं. जिन्होंने अपनी शादी के दिन हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई है. इनकी तस्वीरें भी खासी वायरल होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मेहंदी उन्हें लगाता कौन है. अगर नहीं तो हम बता दें कि ये मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा करती हैं. जो इन दिनों काफी चर्चा में भी हैं. वीना ने हाल ही में हिना खान को भी ब्राइडल मेहंदी लगाई है. जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया. आज हम आपको वीना नागदा की फीस से रूबरू करवाएंगे.
एक्ट्रेसेस और अंबानी फैमिली की फेवरेट हैं वीना
वीना नागदा सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि अंबानी फैमिली की भी फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट हैं. हर किसी के फंक्शन और शादी में उन्हें ही मेहंदी लगाने का न्योता दिया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी कि आज सेलिब्रिटीज की फेवरेट बन चुकी वीना के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उन्होंने अपनी लाइफ में खूब स्ट्रगल देखा है. इसका जिक्र वो कई पॉडकास्ट और इंटरव्यूज में कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda)
20 रुपए थी वीना नागदा की फीस
वीना नागदा अपने शुरुआती दौर में मेहंदी लगाने के लिए सिर्फ 20 रुपए लेती थी. फिर धीरे-धीरे उन्होंने स्टार्स को मेहंदी लगाना शुरू किया. ऐसे में अंबानी फैमिली को उनका काम खूब पसंद आया था. फिर उनकी सलाह पर ही वीना ने फोन भी लिया था और अपने कार्ड भी बनवाए थे. इसके बाद इंडस्ट्री में फेमस हो गई.
आज मेहंदी के लिए कितना चार्च करती हैं वीना ?
वीना आज एक छोटा सा मेहंदी डिजाइन लगाने के लिए करीब 3 से 4 हजार के बीच चार्ज करती हैं. वहीं एक्ट्रेसेस की ब्राइडल मेहंदी के लिए वो करीब 11 हजार चार्ज करती हैं. ये चार्ज मेहंदी के डिजाइन के हिसाब से बढ़ भी सकता है. वहीं अंबानी फैमिली में वीना फीस नहीं लेती बल्कि जो वो खुशी से देते हैं उसे ही लेती हैं.बता दें कि वीना दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और श्रीदेवी समेत कई एक्ट्रेसेस को मेहंदी लगा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें –
‘द ट्रेटर्स’ से ‘राणा नायडू 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, देखें लिस्ट