‘NDA कर रहा महिलाओं के लिए काम, महागठबंधन अपमान’, पटना में पोस्टर के जरिए BJP का वार

by Carbonmedia
()

पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामले में पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. आयकर गोलंबर पर वोटर अधिकार यात्रा के पोस्टर के बगल में एनडीए का पोस्टर लगा है. इसमें लिखा है एनडीए सरकार में वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के लिए 1100 रुपये प्रति माह की पेंशन का इंतजाम किया गया है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता का अपमान किया जा रहा है.
ये पोस्टर क्षत्रिय संघर्ष समिति की ओर से लगाया गया है, जिसमें मैसेज देने की कोशिश की गई है कि एनडीए सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है. दूसरी तरफ महागठबंधन वाले अपमान करते हैं. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने विधवाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ा दी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब इन लोगों को हर महीने 1100 रुपये मिल रहे हैं. इससे पहले प्रतिमाह 400 रुपये मिलते थे. जुलाई में फैसला हुआ है.
अभद्र टिप्पणी को लेकर चल रहे हंगामे पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में भाषा का ख्याल सभी को रखना होगा. गाली गलोज की भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसने भी पीएम मोदी व उनकी मां के खिलाफ में आपत्तिजनक टिप्पणी की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिस मंच से गाली दी गई उस मंच पर राहुल तेजस्वी मौजूद नहीं थे.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गाली देने वाला तो बीजेपी का ही आदमी है, लेकिन BJP अपने गिरेबां में झांककर देखे. कल कांग्रेस दफ्तर पर उन लोगों की गुंडई दिखी. वहीं राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी के खिलाफ में कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी बीजेपी की ओर से की गई है. यह बीजेपी को याद रखना चाहिए. वहीं पटना के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने बीजेपी नेता कार्यकर्ता आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हाथों में बैनर पोस्टर लिए है.

ये भी पढ़ें: ‘सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे ‘, अनंत सिंह के साथ मोकामा के लिए निकले ललन सिंह का महागठबंधन पर करारा वार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment