रेवाड़ी में एक व्यक्ति के साथ पुराने नोट के बदले लाखों रुपए देने के नाम पर ठगी हुई है। जैनाबाद के युधवीर सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 4 जून की है। युधवीर ने शिकायत में बताया कि यूट्यूब पर पुराने नोटों के बदले ज्यादा रुपए देने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। ठगों ने दावा किया कि 5 रुपए का पुराना ट्रैक्टर वाला नोट 25 लाख रुपए में खरीदेंगे। ठगों ने युधवीर से चार किस्तों में पैसे मांगे। पहले 7,200 रुपए, फिर 25,120 रुपए, तीसरी बार 20,000 रुपए और चौथी बार 43,500 रुपये। कुल 95,820 रुपए की ठगी हुई। पैसे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक और एचडीएफसी बैंक से यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए गए। एएसआई राजीव ने बताया कि युधवीर ने लिखित आवेदन और बैंक रिकॉर्ड पेश किए हैं। पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है और ठगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील की है।
रेवाड़ी के व्यक्ति से 95 हजार ठगे:यूट्यूब पर पुराने नोट बदलने का एड देखा, कॉल कर कैश गंवाया
6