Video: ऋषभ पंत का ‘छत तोड़’ सिक्स, इंग्लैंड टूर से पहले मचाया गदर; वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Rishabh Pant In England Tour: भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. यहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर ऋषभ पंत को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पंत को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. इस दौरान ऋषभ पंत भी मैदान पर नजर आए, उन्होंने इतना जोरदार छक्का मारा कि स्टेडियम में बनी छत ही टूट गई. पंत के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत का ‘छत तोड़’ छक्का
ऋषभ पंत पूरी टीम के साथ इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं. नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए पंत ने इतना दमदार शॉट मारा कि स्टेडियम की छत टूट गई. वहीं गेदबाज भी पंत का छक्का देखकर हैरान रह गया.

PANT BROKE THE ROOF WITH A SIX…!!! 🤯🔥 [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/aK8epFEKBK
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 9, 2025

यह खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें
Indian vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ईश्वरन और राहुल ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया की 184 रनों की बढ़त

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment