किस वजह से हुआ ठाणे लोकल ट्रेन हादसा? सामने आए कारण, 4 लोगों की गई जान

by Carbonmedia
()

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार (9 जून) की सुबह-सुबह हादसा हो गया. यहां मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच कसारा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की फास्ट चलती लोकल ट्रेन से 13 यात्री गिर गए. इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना सेंट्रल रेलवे लाइन पर ठाणे जिले के मुंब्रा स्टेशन के पास हुई, जब एक लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही थी. वैसे में भीड़ भाड़ के चलते लोकल ट्रेन से गिरने और मौत होने जैसी दुर्घटना सामने आती है, लेकिन एक साथ एक के पीछे एक 13 लोगों के गिरने से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है .
मुंब्रा ट्रेन हादसे के ये हो सकते हैं कारण 
1. बताया जा रहा है कि जब ट्रेन मुंब्रा से गुजर रही थी, उसी समय विपरीत दिशा से एक अन्य लोकल ट्रेन तेज रफ्तार में आ रही थी. दोनों ट्रेनों के पास से गुजरने के दौरान गेट पर लटके यात्रियों के साथ साथ उनका बैग भी हद से ज्यादा बाहर की तरफ होता है, ऐसे में ठीक बगल से आ रही तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की के टच होने से संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े.
2. हादसे की मुख्य वजह तो लोकल ट्रेन में अत्यधिक भीड़ भाड़ के चलते दरवाजे पर बाहर लटटकर यात्रा करना ही बताई जा रही है. यात्रियों के अनुसार ट्रेन के अंदर हल्की भी हलचल होने से पूरा दबाव दरवाजे पर लटके यात्री पर पड़ता है जिससे गिरने की घटना होती है.
3. एबीपी न्यूज़ ने आरपीएफ डीआईजी हेमंत कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई यात्रियों के इस तरह गिरने की घटना हुई है, इसे ब्लॉक स्पॉट तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कर्व ट्रैक इसके पीछे की वजह बनता है. दअरसल कर्व ट्रैक का मतलब हैं जब ट्रेन तेज रफ्तार से दिवा स्टेशन से आती है तो मुंब्रा पहुंचने से हल्का पहले घुमाव है जिसके चलते ट्रेन में पूरा दबाव एक दिशा में चला जाता है और यात्री जो दरवाजे पर है वो एक साथ इतने लोगों का वजन नहीं संभल सकता जिससे उसका हाथ छूट जाता है और इस घटना में इसे सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है .
4. ट्रेन के जनरल डिब्बे के हैंडल ऊंचाई पर होते है अक्सर महिलाएं और जो पुरुष आगे बैग रखते है उनके लिए हैंडल पकड़ना मुश्किल है. इसलिए वो दूसरों पर अपना प्रेशर देकर खड़े होते है, जिससे जिस पर प्रेशर है वो आगे दरवाजे पर लटके व्यक्ति पर और दबाव डालता है जिससे गिरने की घटना बढ़ जाती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment