हरियाणा के रेवाड़ी में आज तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसा NH-11 स्थित धामलावास फ्लाईओवर के पास हुआ। मृतक के भाई बलवंत ने रामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि बस्तीराम यादव अपनी स्कूटी से रेवाड़ी से धामलावास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी। बाइक ने बस्तीराम की स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। घटना 8 जून की शाम करीब 7:30 बजे की है। सिर पर लगी चोट
हादसे में बस्तीराम स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी। बाइक सवार भी घायल हुआ। राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी। घायलों को सरकारी अस्पताल रेवाड़ी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बस्तीराम को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई बलवंत की शिकायत पर मुकदमा नंबर 111 दर्ज किया गया है। बाइक ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
रेवाड़ी में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मारी:युवक की मौत, 2 लोग घायल, रॉन्ग साइड से आई थी बाइक
10