कैथल में डीसी ने किया ड्रेनों का निरीक्षण:पालिका सचिव व सिंचाई विभाग के एसडीओ-जेई को नोटिस, पूछा कारण

by Carbonmedia
()

कैथल में डीसी प्रीति ने शाम के समय गुहला-चीका व सीवन क्षेत्र की ड्रेनों के बारिश के मौसम से पूर्व किए जा रहे साफ-सफाई कार्य सहित बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। ड्रेनों में सफाई कार्य के संतोषजनक न पाए जाने पर डीसी ने चीका नगर पालिका सचिव व सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को दिए निर्देश उन्होंने एसडीएम गुहला को भी निर्देश दिए कि ड्रेनों की सफाई सहित बाढ़ राहत के लिए अब तक किए जा चुके कार्य का बारीकी से निरीक्षण करें। यदि कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां ड्रेनों से गाद निकाली जानी हैं, वहां गाद निकालें, जहां मनरेगा से कटाई-छंटाई का कार्य किया जाना है, वहां मनरेगा से काम करवाएं। डे्रनों में लोगों द्वारा अवैध रूप से पाइप डालकर बनाए गए अवरोधक हटवाए जाएं। मनरेगा के तहत श्रमिकों की आवश्यकता है तो सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीएम गुहला व सीईओ जिला परिषद से तालेमल बनाते हुए श्रमिकों संबंधी जरूरतों को पूरा करते हुए काम सुनिश्चित करवाएं। डीसी ने एसडीएम गुहला को निर्देश दिए कि जहां कार्य संतोषजनक नहीं हैं, वहां वे स्वयं निरीक्षण करेंगे। जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैथल से चीका मार्ग पर सड़क पर झुक गई टहनियों को वन विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाते हुए छंटाई करवाएं। सचिव को नोटिस डीसी प्रीति ने सबसे पहले सरस्वती ड्रेन गांव पोलड़ से निरीक्षण शुरू किया। यहां उन्होंने एक्सईएन सिंचाई विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद इसी ड्रेन पर उन्होंने गांव रसूलपुर के निकट जाकर गहराई से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जलखुंबी को साफ करवाएं। इसके बाद डीसी चीका नगर पालिका क्षेत्र में स्थित ओल्ड घग्गर ड्रेन का निरीक्षण किया। जहां कार्य संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नगर पालिका सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश देते हुए जल्द से जल्द इस ड्रेन की सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीसी ने हांसी-बुटाना नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही घग्गर नदी के पुल से घग्गर को लेकर आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद डीसी ने गांव कांगथली के निकट ककराला अनायत व पपराला डे्रनों का निरीक्षण किया। जहां सफाई कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। डीसी ने ककराला अनायत ड्रेन का करीब छह किलोमीटर तक निरीक्षण किया। यहां ड्रेन के बीच में पाइप व अवरोधक पड़े होने के कारण उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं जेई को कारण बताओ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द इन अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment