Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार (9 जून) को किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 48.48 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. साथ ही 25 लाभार्थियों को भूमि पट्टे के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र भी दिया.
सीएम सुक्खू ने 8 करोड़ रुपये की लागत से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) रिकांगपिओ में ऑडिटोरियम का शिलान्यास, कल्पा में 29.88 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी खेल परिसर का शिलान्यास और 10.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यूथ हॉस्टल, कल्पा का उद्घाटन किया. ‘पहली बार शिप्की-ला को खोला जा रहा’इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के अंतर्गत प्रदेश में 460 लोगों को घर बनाने के लिए पट्टे दिए गए हैं. किन्नौर जिला के कल्पा ब्लॉक के 25 लोगों को भूमि पट्टे वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान 75 साल में पहली बार शिप्की-ला को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. अब पर्यटक केवल आधार कार्ड और टोकन लेकर शिप्की-ला जा सकते हैं. इससे जहां किन्नौर की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा तो वहीं पर्यटक भी यहां पहुंच सकेंगे.
‘पिछली सरकार ने लुटाया धन’मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ये भी कहा, “वर्तमान प्रदेश ने सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस बहाल की लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाली 1600 करोड़ रुपये की ग्रांट को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश के लोगों का धन लुटाया जिसे किसानों, बागवानों और आम लोगों के उत्थान व कल्याण के लिए खर्च किया जाना चाहिए था.”
‘उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव में दी जमीन’उन्होंने आगे कहा, “यहां की भूमि को बडे़ उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव आवंटित किया गया और बिजली में उपदान प्रदान किया. उन्होंने कहा कि ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र 50 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवा रहा था लेकिन प्रदेश हितों को ध्यान में रखते हुए हमने इसे वापिस करने का निर्णय लिया और अब राज्य सरकार अपने स्तर पर इस कार्य को करेगी.”
किन्नौर में CM सुक्खू ने दी 48 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सौंपे जमीनों के पट्टे
8