सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन एक नया घमासान देखने को मिल रहा. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली की जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है.
स्मोकिंग एरिया में सफाई करने को लेकर तान्या की जीशान और बसीर से तीखी बहस हो गई. जिसके बाद दोनों मेल कंटेस्टेंट्स ने तान्या को खाना ना देने की धमकी तक दे डाली है. ऐसे में तान्या ने भी उन्हें जमकर बातें सुनाईं.
View this post on Instagram
A post shared by TCX.official (@tellychakkar)
‘स्मोकिंग एरिया कॉमन एरिया नहीं है”बिग बॉस 19’ के हालिया प्रोमो में जीशान कादरी कहते हैं- ‘स्मोकिंग एरिया भी है वो भी साफ होता है गार्डन में.’ इस पर तान्या मित्तल कहती हैं- ‘वो नहीं कर पाऊंगी. स्मोकिंग एरिया कॉमन एरिया नहीं है. पांच लोग स्मोक करते हैं, ड्रॉइंग रूम 15 लोग यूज करते हैं. मैं स्मोकिंग एरिया साफ नहीं करूंगी, चिल्लाते रहो.’ बसीर तान्या को धमकी देते हैं- ‘नहीं करोगी तो खाना नहीं मिलेगा.’ इसपर तान्या कहती हैं- ‘मत देना यार खाना, मत चिल्लाओ.’
‘इशू नहीं बनाउंगी तो दिखूंगी कैसे…’तान्या मित्तल आगे कहती हैं- तुम लोग अपने-अपने प्लेट धोते हो ना तो ऐश भी उठाकर डसबिन में डालो. जीशान कादरी जवाब देते हैं- ‘डाला है बस तुम्हें उठाना है.’ फिर तान्या कहती हैं- ‘मैं स्मोकिंग एरिया एंटर नहीं करूंगी.’ बसीर कहते हैं- ‘आंखों से दिखता है बाहर से. बकवास मत करो जाओ.’ जीशान भी कहते हैं- ‘कब तक रहोगे तुम बिना करे. तुम्हें तो मैं कुछ ना दूं, खाना तो दूर की बात है. इशू नहीं बनाउंगी तो दिखूंगी कैसे.’
‘बकवास कम करो…’जीशान कादरी को जवाब दते हुए तान्या मित्तल कहती हैं- ‘बकवास कम करो ना यार सर. इज्जत जितनी दे रही हूं उतनी लो.’ जीशान उनसे पूछते हैं- ‘क्या बकवास की?’ तान्या कहती हैं- ‘बिना बात के मत बोलो, जा-जाकर आपने सब जगह बकवास की. इतना चिढ़ जाते हो कोई आपकी गलती बता दे तो.’