भास्कर न्यूज | अमृतसर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के आदेशों पर रोटरी क्लब मिडटाउन ने बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए 3 लाख रुपए की 270 राशन किट भेजी हैं। उन्होंने यह राशन के किट डीसी साक्षी साहनी के निर्देशों पर रेडक्रॉस भवन में भेंट की। क्लब के प्रधान एमके बेदी और महासचिव बीके गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अविनाश महेंद्रू, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण कपूर, साल 2026-27 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल सिंघल मुख्य रूप से शामिल हुए। सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से 3 लाख रुपए इकट्ठे किए। जिससे बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए राशन भेजा जा सके। इस राशन किट में आटा, तेल, पानी की बोतल, मिल्क पाउडर, मोमबत्तियां, टूथपेस्ट, साबुन समेत घर में प्रयोग होने वाला सामान डाला। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिंघल ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन हमेशा लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है। इस मौके पर क्लब के बाकी सदस्य भी मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन ने 270 राशन किट भेजीं
2
previous post