9
अमृतसर | कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में फिर से खटैक करते हुए दिखाई देंगे। उनकी कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी हो रही है। इस शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा, जिसमें कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी एक साथ दिखेगी। हालांकि इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले चुकी अर्चना पूरन सिंह भी सिद्धू के साथ वाली कुर्सी पर बैठेगी। इसकी जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है।