फरीदाबाद में आज यानी बुधवार को तेज रफ्तार सीटी बस डिवाइडर के ऊपर चढ़कर ग्रिल से टकरा गई। हादसे में 15 यात्रियों की जान बाल-बाल बची है। बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर दिल्ली स्टैंड की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना दिल्ली-मथुरा-आगरा नेशनल हाईवे पर बड़खल फ्लाईओवर पार करने के बाद हुई, जब अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया। बस ड्राइवर राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 11:20 बजे जैसे ही बस सर्विस लाइन से हाईवे पर चढ़ी, उसी समय पीछे से आ रहा एक बाइक चालक अचानक बस के ठीक सामने आ गया। टक्कर से बचाने के लिए उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक समय पर काम नहीं कर पाए और मजबूरन बस को डिवाइडर की ओर मोड़ना पड़ा। इस दौरान बस डिवाइडर की लोहे की ग्रिल से टकरा गई और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी बस से यात्रियों को भेजा
बस में उस समय लगभग 15 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए घबरा गए, लेकिन सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया और सभी सवारियों दूसरी बस में बिठाकर दिल्ली बदरपुर भेजा गया। ड्राइवर राजेश ने साफ किया कि हादसे की असली वजह बाइक सवार की लापरवाही थी, जो अचानक तेज रफ्तार से आते हुए बस के ठीक सामने आ गया। अगर उन्होंने बस को डिवाइडर पर न चढ़ाया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बस को डिवाइडर से बाहर निकाल कर उसे बल्लभगढ़ बस स्टैंड वापस भेजा गया। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे हटाने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचा दिए गए।
फरीदाबाद में डिवाइडर पर चढ़ी बस, 15 यात्री बाल-बाल बचे:ड्राइवर बोला-अचानक सामने से तेज रफ्तार बाइक आई, ब्रेक नहीं लगे
8