भास्कर न्यूज | जालंधर विश्वप्रसिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। कई समितियों के सदस्य मेले की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर को भी सजाया जा रहा है। मेला इस बार 6 सितंबर को है। आयोजकों ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। चड्ढा बिरादरी के अध्यक्ष विपन चड्ढा ने बताया कि शनिवार 6 सितंबर को सुबह नौ बजे हवन होगा। प्रबंधकों की ओर से भक्तों के लिए चार दिनों तक लंगर की सुविधा रहेगी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ चड्ढा बिरादरी के करीब 150-200 वॉलिंटियर्स तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि बाबा सोढल मेले की तैयारियां जून-जुलाई में झंडे की रस्म अदा करने से ही शुरू हो गई थी। वहीं श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया कि पांच सितंबर को सुबह पांच बजे पुजारियों द्वारा पंचामृत से बाबा जी की मूर्ति का स्नान व पूजन कराया जाएगा। सुबह 10:30 बजे हवन, शाम चार बजे मेले का उद्घाटन होगा। पांच बजे बाबा जी के जयकारों से ध्वजारोहण और रात्रि नौ बजे जागरण की पूजा के बाद 9:30 बजे जागरण शुरू होगा। कार सेवा कमेटी के भी 150 वॉलिंटियर्स भक्तों की सेवा के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं। इस बार सभा की ओर से 500 से अधिक लोगों को सम्मानित किया जाएगा। समितियां तैयारियों में जुटी हैं।
300 से अधिक स्वयंसेवक होंगे तैनात पांच को होगा बाबा का पंचामृत से पूजन
6