हरियाणा के नारनौल में एक सरपंच के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उसको जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में सरपंच ने पुलिस में शिकायत दी थी, मगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद सरपंच ने एसपी को शिकायत दी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने मामला दर्ज करने के लिए संबंधित थाना को लिखा। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी के गांव नायन के सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि वह तीन साल से सरपंच पद पर है। गत 23 मई को वह अपने घर से किसी कार्य से जा रहा था। रास्ते में गांव नायन के सरजीत व राजस्थान के दुधवा गांव निवासी हर्ष ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विकास कार्य नहीं करने देंगे इस पर उसने उसके साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उसको गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करने देंगे। इस दौरान उसने फोन करके पुलिस को बुला लिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से उसको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद उसने अगले दिन नांगल चौधरी थाना में घटना की शिकायत दी, मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आराेपी का भाई वांछित अपराधी वहीं आरोपी सरजीत का भाई जिले सिंह वांछित अपराधी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में उसको अपनी जान का खतरा है। जिसके बाद उसने एसपी को लिखित में शिकायत दी। एसपी को शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।
नारनौल में सरपंच के साथ मारपीट:जान से मारने की धमकी भी दी, बोले नहीं होने देंगे कोई भी विकास का कार्य
6