भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की मंजूरी के बाद 8 जून को सतपाल भानु को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO का एडिशनल इनचार्ज अपॉइंट करने की घोषणा की है। LIC ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वे अपॉइंटमेंट की तारीख से लेकर तीन महीने तक यानी 7 सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। अप्रैल 2023 में सिद्धार्थ मोहंती को फर्म के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सतपाल भानु बिजनेस- मार्केटिंग के सीनियर एसोसिएट के तौर पर भी रहे। वे जोनल मैनेजर (सेंट्रल जोन) और जोनल ट्रेनिंग सेंटर हेड भी रहे। इसके साथ ही लंबे समय तक नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी और इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के मेम्बर रहे। वे LIC बोर्ड बांग्लादेश के भी सदस्य हैं और LIC गोल्डन जुबली फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं। उनके काम के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में उन्होंने ‘हिमाचल गौरव’ के अवॉर्ड मिला। —————— ये खबर भी पढ़ें… 16वें फाइनेंस कमीशन के मेंबर होंगे टी रबि शंकर:RBI के डिप्टी गवर्नर हैं, BHU-JNU से की पढ़ाई, जानें पूरी प्रोफाइल शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के गवर्नर टी रबि शंकर को 16वीं फाइनेंस कमीशन का पार्ट-टाइम मेंबर बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी। वो कमीशन की रिपोर्ट सब्मिट करने तक या 31 अक्टूबर 2025 (दोनों में से जो भी पहले हो जाए) तक यह पद संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ें…
LIC के एडिशनल MD होंगे सतपाल भानु:हिस्ट्री से ग्रेजुएट हैं; IDBI बैंक, बांग्लादेश LIC के बोर्ड मेंबर; जानें पूरी प्रोफाइल
9