Aamir Khan Top 5 Films: आमिर खान की इन 5 फिल्मों ने लूट लिया था बॉक्स ऑफिस, एक का तो कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

Aamir Khan Top 5 Films: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब सुपरस्टार तीन साल बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद 20 जून 2025 को ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ सिनेमाघरों में कमबैक करने जा रहे हैं. ये फ़िल्म, उनकी 2007 की क्लासिक ‘तारे ज़मीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल है, इस इमोशनल ड्रामा के लिए फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज के पहले चलिए यहां आमिर खान की टॉप फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
दंगल23 दिसंबर 2016 को रिलीज़ हुई ‘दंगल’ आमिर खान की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. यह फ़िल्म महावीर सिंह की कहानी है, जो एक पूर्व पहलवान है, जो भारत के लिए स्वर्ण पदक तो नहीं जीत पाये, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को अपने सपने को पूरा करने के लिए ट्रेंड किया. इस फिल्म में आमिर के दमदार अभिनय और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. फ़िल्म को इसके इंस्पायरिंग प्लॉट और इमोशनल डेप्थ के लिए काफी सराहा गया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. दंगल के कलेक्शन की बात करे तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में इसने 387.38 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 2,070.3 करोड़ रुपये कमाए थे. दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को आज तक कोई भारतीय फिल्म नहीं तोड़ पाई है.
‘पीके’19 दिसंबर 2014 को पीके रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में आमिर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया था. फिल्म की कहानी एक किरदार पर आधारित थी जो धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक आदतों पर सवाल उठाता है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिय था इसके गाने भी बहुत फेमस हुए थे. ‘पीके’ लोगों की फेवरेट बन गई थी. इसने भारत में 340.8 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 792 करोड़ रुपये कमाए.
‘धूम 3’20 दिसंबर 2013 को रिलीज़ हुई ‘धूम 3’ में आमिर खान ने एक चतुर और रहस्यमय कलाकार की भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म तेज़-तर्रार एक्शन और शानदार विजुअल से भरपूर थी. ये फिल्म भी फैंस को काफ़ी पसंद आई थी. ये फिल्म एक बड़ी हिट बन गई थी. इसने भारत में 284.27 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइल्ड पर 558 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फ़िल्म देश और विदेश दोनों जगहों पर मज़बूत कलेक्शन के साथ एक बड़ी बॉक्स ऑफ़िस ब्लॉकबस्टर रही थी.
‘3 इडियट्स’25 दिसंबर 2009 को ‘3 इडियट्स’ सिनेमाघरों में उतरी और देखते ही देखते लोगों की पसंदीदा फिल्म बन गई. कहानी कॉलेज लाइफ और एजुकेशन सिस्टम के दबावों से जूझ रहे तीन दोस्तों पर फोक्स्ड थी. इसमें कॉमेडी, इमोशन और एक पावरफुल मैसेज था, जिसने इसे सभी उम्र के दर्शकों के बीच फेवरेट बन गया था. यह आमिर खान की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक थी, जिसने तारीफ बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की. इस फिल्म ने भारत में 202.47 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 460 करोड़ रुपये कमाए थे.
​’गजनी’ बनी 100 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली फिल्म’गजनी’, 25 दिसंबर 2008 को रिलीज़ हुई थी ये बॉलीवुड के लिए एक गेम-चेंजर थी. आमिर ने शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस वाले इंसान का रोल निभाया था , जो अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का बदला लेना चाहता है. एक्शन से भरपूर इस ड्रामा ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा और यह भारत में 100 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसने भारत में 114 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 194.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक नए युग की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें:-Watch: जब जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था होने वाली ‘बहू’, फिर क्यों नहीं हुई अभिषेक संग एक्ट्रेस की शादी?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment