Aankhon Ki Gustaakhiyan First Review: आ गया ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का फर्स्ट रिव्यू, शनाया ने किया इम्प्रेस, विक्रांत ने अपनी एक्टिंग से छू लिया दिल

by Carbonmedia
()

विक्रांत मैसी संग शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आखिरकार आज, शुक्रवार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म को संतोष सिंह ने निर्देशित किया है. वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है जिसके मुताबिक ये फिल्म एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. एक्टर टर्न क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का रिव्यू शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है.
कैसी है ‘आंखों की गुस्ताखियां’? इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुोए कुलदीप घड़वी ने लिखा है, ” इस फिल्म ने न सिर्फ़ उनके दिल को, बल्कि उनकी आत्मा को भी छुआ.” रिव्यू में आगे लिखा है, “फिल्म ह्यूमर और गहरे इमोशनल पलों का ब्लेंड है. यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जो धीरे-धीरे खुलती है और आप पर गहरी छाप छोड़ती है. इसके डायलॉग से लेकर इसके इमोशनल मोड़ तक, 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म आपके समय के हर पल को सही ठहराती है यह पूरी तरह से पैसा वसूल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है.”
शनाया का डेब्यू इम्प्रेसिव, विक्रांत ने फिर किया कमालउन्होंने शनाया के डेब्यू के बारे में आगे बात की और इसे “इम्प्रेसिव” बताया. उन्होंने लिखा, “यह शनाया कपूर का डेब्यू है, और यह कैसा डेब्यू है! डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और कुल मिलाकर स्क्रीन प्रेज़ेंस बिल्कुल इम्प्रेसिव है – हाल के सालों में सबसे अच्छे डेब्यू परफॉर्मेंस में से एक.” उन्होंने फिर विक्रांत मैसी की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टैलेंट का पावरहाउस हैं. उनका एक्टिंग इतनी नेचुरल,  स्वाभाविक, दिल को छू लेने वाली और रियल है – वह किरदार को जीते हैं. साथ में, उनकी (शनाया- विक्रांत) की केमिस्ट्री कहानी को जिंदा बनाए रखते हैं.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kuldeep (@iamkuldeep23)

फिल्म का निर्देशन जबरदस्तनिर्देशन के बारे में बात करते हुए, फिल्म क्रिटिक ने लिखा, “संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म तालियों की हकदार है. उनका निर्देशन प्यार, दर्द और पवित्रता के एसेंस को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है.” लास्ट में उन्होंने लिखा है, “आँखों की गुस्ताखियाँ आपको सच्चे प्यार का मतलब सिखाती है. यह दिखाती है कि जब एक लड़की सच्चे दिल से प्यार करती है, तो वह अपना सब कुछ दे देती है, ज़रूरत पड़ने पर अपनी जान भी. ये फिल्म सिर्फ़ देखने के लिए नहीं है – इसे महसूस करने के लिए है और जब यह खत्म होगी, तो आप इसकी तारीफ़ करते नहीं थकेंगे.”
‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ‘मालिक’ से हुआ है क्लैश‘आंखों की गुस्ताखियां’ में, शनाया कपूर एक थिएटर कलाकार की भूमिका निभा रही हैं, जबकि विक्रांत मैसी ने एक अंधे म्यूजिशियर का रोल प्ले किया है. संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी “द आइज़ हैव इट” पर आधारित है. ज़ी स्टूडियोज़, मिनी फिल्म्स और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल् मको बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की गैंगस्टर ड्रामा “मालिक” से क्लैश करना पड़ा है.
 
ये भी पढ़ें:-समंदर किनारे पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, हाथ थामे एक दूजे में खोया दिखा कपल, देखें तस्वीरें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment