AAP नेता सतेंद्र जैन को ईडी ने किया तलब, जानें किस मामले में हो रही पूछताछ

by Carbonmedia
()

ED action in Delhi Jal Board Scam: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सतेंद्र जैन से दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट घोटाले में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले साल, 3 जुलाई, 2024 को दिल्ली समेत चार शहरों में छापेमारी भी की थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन जुलाई 2024 को दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट घोटाले से जुड़ी हुई थी.
सीवेट प्लांट अपग्रेड करने को लेकर 1943 करोड़ रुपये का हुआ था घोटाला
इस मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने M/s Euroteck Environmental प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को अपग्रेड करने और बढ़ाने के नाम पर करीब 1,943 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था.
प्रोजेक्ट की लागत 1546 करोड़ से बढ़ाकर की गई 1943 करोड़ रुपये
बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए कुल चार टेंडर अक्टूबर, 2022 में दिए गए थे. इन टेंडरों में सिर्फ तीन जॉइंट वेंचर कंपनियों ने हिस्सा लिया और आपस में सेटिंग कर काम को बांट लिया था. इस मामलें में आरोप है कि टेंडर की शर्तें ऐसी बनाई गई ताकि वही चुनिंदा कंपनियां भाग ले सके. पहले प्रोजेक्ट की लागत 1546 करोड़ रुपये तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1943 करोड़ कर दिया गया.
ईडी की जांच में हुआ खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि सभी कंपनियों ने एक ही ताइवान प्रोजेक्ट का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया. जिसे बिना जांच के स्वीकार कर लिया गया. हालांकि, बाद में इन कंपनियों ने पूरा काम Euroteck Environment Pvt. Ltd. हैदराबाद को सब-कॉन्ट्रैक्ट दे दिया.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान कुल 41 लाख रुपये नकद, कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए थे. इसी मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए सतेंद्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में बेटे ने सरप्राइज के बहाने किया क्रूर हमला, गले में मारा चाकू, पिता की मौत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment