बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं, लेकिन इस बार वो अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनका सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट है. हाल ही में आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरबीएनबी में बिताए अपनी मजेदार वेकेशन की कुछ खूबसूरत और रिलैक्सेशन भरी पिक्चर्स शेयर की. लेकिन इन तस्वीरों के बीच एक पिक ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल की झलक नजर आई.
आदित्य के पोस्ट में नजर आईं ‘मिस्ट्री गर्ल’
इन पिक्चर्स में आदित्य एक शांत, हरियाली से भरे नेचर में आराम फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. कभी गार्डन में खिले फूलों के बीच तो कभी घर के पीछे के शांत जगह पर बैठे, तो कभी कॉमिक बुक्स पढ़ते हुए नजर आ रहे है. लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब एक पिक्चर में न तो आदित्य दिखे और न ही कोई क्लियर चेहरा, बस एक हाथ नजर आया जिसमें आधा खाया हुआ लड्डू था और व्हाइट कलर की नेल पॉलिश लगी हुई थी.
View this post on Instagram
A post shared by @adityaroykapur
इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए आदित्य कैप्शन में लिखते हैं- ‘एक कॉस्मिक ब्रम्हांडीय उपहार. शुक्रिया अच्छे सीन के लिए. मुझे सिंक चाहिए.’
आदित्य की पोस्ट जैसे ही अपलोड हुई, फैंस ने कमेंट बॉक्स में तहलका मचा दिया. फैंस ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा ‘सॉफ्ट लॉन्च’, तो वहीं दूसरे फैन ने पूछा ‘किसी ने वो हाथ देखा’.
अनन्या पांडे के बाद किसको डेट कर रहे आदित्य?
खबरें ऐसी समय पर आ रही हैं जब आदित्य और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के ब्रेकअप को लगभग एक साल हो चुका है. अप्रैल 2024 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें चली थीं. दोनों ने किसी तरह की कोई स्टेटमेंट नहीं दी पर इस खबर ने फैंस को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था.
सीरीज के साथ धमाल मचाने आएगे आदित्य
आदित्य के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अनुराग बसु की डायरेक्टेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए हैं, साथ ही इस फिल्म से उन्होंने बतौर सिंगिंग की भी शुरुआत की है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स की मोस्टअवेटेड फैंटसी-एक्शन सीरीज ‘रक्त ब्रम्हांड: द ब्लडी किंगडम’ में भी दिखाई देने वाले हैं.